आजम खान के खिलाफ अमिताभ ठाकुर ने दर्ज करवाया केस

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम ख़ान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। निलंबित आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने आज़म खान द्वारा कल रामपुर में उनके और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए अत्यंत अभद्र भाषा और शब्दों का प्रयोग करने के सम्बन्ध में सीजेएम लखनऊ के समक्ष केस दर्ज कराया है।

अमिताभ ठाकुर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि मैंने मंत्री श्री आज़म खान द्वारा कल रामपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और मेरे लिए अत्यंत अभद्र भाषा और शब्दों का प्रयोग करने के सम्बन्ध में सीजेएम लखनऊ के समक्ष शिकायत दायर किया है।

सीजेएम श्री हितेंद्र हरि ने शिकायत को परिवाद के रूप में दर्ज करते हुए मेरा धारा 200 सीआरपीसी में बयान दर्ज करने के लिए 15 दिसंबर 2015 नियत किया। श्रीआज़म खान ने रामपुर में पत्रकार वार्ता में मेरे लिए प्रशासनिक अधिकारी के नाम पर कलंक जैसे शब्दों का प्रयोग किया था। साथ ही उन्होंने आरएसएस के लिए अत्यंत दूषित शब्दों का भी प्रयोग किया था।

मैंने इन्हें धारा 500 आईपीसी में मानहानि और धारा 153, 153ए, 504, 505 आईपीसी के अधीन समाज में विद्वेष फ़ैलाने वाला अपराध बताते हुए कार्यवाही की प्रार्थना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *